जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के तत्वावधान में संस्था प्रांगण में बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम के जीवन-दर्शन व संघर्ष पर एक सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल.बैरवा, महासचिव जी.एल. वर्मा, नरेंद्र अवस्थी, राम निवास सिंह राघव, कजोड़मल बैरवा, एच.आर. परमार, महेश गोरा, आदि ने उनके जीवन प्रसंग पर अपने विचार रखें और कहा कि मान्यवर कांशीराम ने ही “जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी” का नारा दिया था । सभी वक्ताओं ने मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न देने की मांग की ।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, गुरु प्रसाद लेखरा, शिव शंकर छत्रपति, आर.के. सिरोहा, इन्द्राज सिंह कमांडेंट, डॉ. बी.एस.पीपलीवाल, मातादीन साम्भरिया, राम प्रसाद बैरवा, विश्राम बलाई,उत्तम सिंह राणा, एस.आर. नावलिया, हेमंत कुमार चाहील,बी.आर. मेघवाल, पवन बहुजन, रामराज सोनवाल, निमेश जी, गंगासागर, राजेन्द्र सिंह बौद्ध आदि व्यक्तियों ने भाग लिया ।