Home rajasthan कानोता बांध का पानी का वेग तेज होने से आगमन में ...

कानोता बांध का पानी का वेग तेज होने से आगमन में परेशानी

0

लक टुडे न्यूज नेटवर्क
बस्सी ,कानोता । (महेश शर्मा) बाँध के निचे से गुजर रही नायला सुमेल रोड़ पर पिछले एक महीने से बाँध के पानी की निकासी ढूंढ़ नदी में हों रही है। जिसके कारण सड़क किनारे कटाव लगने से गहरे गड्ढे हों गए। रविवार रात हुई तेज बारिश से सोमवार को पानी का बहाव काफ़ी तेज रहा इस दौरान सड़क पर लगातार पानी बहने से गड्ढे दिखाई नही दे रहे और वाहन चालक हादसे का शिकार हों रहे है। पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग द्वारा इन गड्ढों से राहगीरों को बचाने के लिए कोई सुचना पट्ट भी नही लगवा रहा ऐसे में रास्ते से अनजान लोग इसका शिकार हों रहे है। सोमवार को पानी के बहाव के साथ असंतुलित होकर पानी के साथ बह कर इन गड्डों में करीब 4 बाईक व एक ट्रेक्टर गिर गया जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए व चालक भी चोटिल हों गए।


गड्ढे में गिरी बाईक को वहा मौजूद लोगों ने रस्से की मदद से रेस्क्यू कर सभी बाइको को बाहर निकाला वही ट्रेक्टर को जेसीबी की सहायता से निकाला गया। प्रशासन द्वारा यहां साइन बोर्ड लगाकर राहगीरों को सूचित किया जाए तो अनजान राहगीर दुर्घटना से बच सकते है।
वही कानूता बांध का पानी लगभग 30 किलोमीटर दूर पहुंच चुका है
बस्सी क्षेत्र के साख गांव की ढुंढ नदी पुलिया पर कानोता बांध का पानी के वेग तेज होने से आवागमन में परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version