जयपुर । (लोक टुडे संवाददाता)आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट जयपुर आज लोक टुडे पर सांभर में प्रकाशित खबर और प्रसारित विडियो को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है । आर्ष संस्कृति के संस्थापक विजय शंकर पांडे का कहना है की वीडियो देखकर लगता है जैसे कावड़ यात्रा निकालना कोई अपराध कर दिया हो ।जिस तरह से पुलिस वाला कांवड़ियों से मारपीट कर रहा है यह असहनीय है । जाहिर सी बात है कि इस तरह के पुलिसकर्मियों को तुरंत ही बर्खास्त कर देना चाहिए । एक तरफ धर्म नगरी हरिद्वार में विशेष कांवड़ यात्राएं निकाली जाती है, वहां प्रशासन की व्यवस्था देखने पर बहुत गर्व होता है। वहां कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है और यहां पुलिसकर्मियों द्वारा डंडे बरसाए जा रहे हैं, जो की सालासर गलत है ।सरकार को चाहिए इस तरह के पुलिसकर्मियों को तुरंत बर्खास्त करें।