Home crime कांग्रेस नेता मेहताब गुर्जर के हत्यारे रामलक्ष्मण और थानसिहं गुर्जर गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मेहताब गुर्जर के हत्यारे रामलक्ष्मण और थानसिहं गुर्जर गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

धौलपुर। (मुनेश धाकरे) कांग्रेसी नेता मेहताव गुर्जर हत्याकांड मामले में मनिया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 1 साल से फरार चल रहे 15-15 हजार के इनामी आरोपी रामलक्ष्मण सिंह एवं थानसिंह को सकतपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है।

मनिया थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया 9 सितंबर 2023 को कांग्रेसी नेता मेहताब सिंह गुर्जर पुत्र प्रद्युम्न सिंह गुर्जर निवासी जलालपुर मनिया कस्बे में एक टेंट की दुकान पर बैठा हुआ था। पुरानी अदावत को लेकर आरोपी 30 वर्षीय रामलक्ष्मण उर्फ धवल पुत्र रामवीर सिंह गुर्जर निवासी बचन सिंह का पुरा एवं 25 वर्षीय थान सिंह उर्फ गब्बर सिंह गुर्जर पुत्र मेवाराम गुर्जर निवासी करका खेरली अपने 6 साथियों के साथ पहुंच गए थे।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240907-WA0094.mp4

आरोपियों ने दुकान में बैठे मेहताब सिंह गुर्जर को हथियारों की नोक पर सड़क पर खींच लिया। लाठी डंडों से हमला कर आरोपियों ने गोली मार दी। जिससे मेहताब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया मृतक के भाई श्याम सुंदर सिंह गुर्जर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया। उन्होंने बताया हत्याकांड के मुख्य आरोपी रामलक्ष्मण गुर्जर एवं थान सिंह गुर्जर ठिकाने बदलकर फरार चल रहे थे। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दविश भी दे रही थी। लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। थाना प्रभारी ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15-15 का इनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी ने बताया शनिवार को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी थाना इलाके में सकतपुर मोड़ पर घूम रहे हैं। पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया। पुलिस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version