Home rajasthan कलेक्टर, एसपी ने किया पुष्कर सरोवर से हर घर तिरंगा अभियान का...

कलेक्टर, एसपी ने किया पुष्कर सरोवर से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

0

देशभक्ति माहोल के साथ अधिकारियों ने वितरण किए तिरंगे । इस अभियान के बाद पवित्र सरोवर की महाआरती की गई
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पुष्कर ,अजमेर।( दिनेश पाराशर वरिष्ठ संवाददाता) पुष्कर के पवित्र सरोवर के जयपुर घाट से जिला स्तरीय हर घर तिरंगा अभियान का भव्य शुभारंभ किया गयाइस अवसर पर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा एवम जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई एडिशनल एसपी दीपक शर्मा एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार सीओ ग्रामीण रामचंद्र तहसीलदार सृष्टि जैन ईओ कीर्ति कुमावत सीआई राकेश यादव पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित आला अधिकारियों ने इस इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240813-WA0257.mp4

प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में जयपुर घाट की शानदार सजावट की गई , चारों तरफ तिरंगे तिरंगे लहराते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए । इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । अधिकारियों ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को तिरंगा वितरण किया तथा सभी ने देशभक्ति गानों पर तिरंगा लहराया । इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि इस बार हर घर तिरंगा लहरा कर स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ,सीओ ग्रामीण रामचंद्र सहित पुलिस के आला अधिकारी अजमेर से बाइक पर तिरंगा लहराते हुए पुष्कर पहुंचे । पुष्कर पहुंचने पर सभी अधिकारियों का एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार ने गुलदस्ता भेटकर स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित ने कहा कि पुष्कर तीर्थ से हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिले के हर घर पर तिरंगा लहराये और सभी स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाये । इस मौके पर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि सभी हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस त्यौहार मनाए और हर घर पर तिरंगा लहराए। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने शानदार रंगोली बनाकर दीपदान किया , इस अभियान के बाद पवित्र सरोवर के घाट पर भव्य महा आरती की गई। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने। इस मौके पर नायब तहसीलदार नीलिमा राठौड़، सीडीपीओ नीतू शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक ,पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर, महेंद्र सिंह खंगारोत ,मुकेश कुमावत ,अरुण वैष्णव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version