Home rajasthan कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ

0

501 कलशों के साथ निकली कलश यात्रा,7 सितंबर को समापन पर होगा विशाल भंडारा
प्रतापगढ़। (प्रियंका माहेश्वरी)। क्षेत्र के गांव असावता में श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर के प्रागण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा वाचन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण हविश भूतड़ा ने बताया कि श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर के जीर्णोद्वार हेतु आयोजित हो रही भागवत कथा जिसमें ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है । इसको लेकर गांव के संकट मोचन बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकल गई। कथावाचक( मात्र 9 वर्षीय बालिका) बाल व्यास सुश्री विष्णु प्रिया (अवि) इंदौर के मुखारविंद से मंत्र उच्चारण यह विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में 501 कलश में अमृत जल भरा गया। इन कलशों को नए-नए परिधानों में सजी महिलाओं ने सिर पर धारण किया, जिसके बाद यात्रा रवाना हुई। भागवत पुस्तिका को सिर पर धारण कर श्रद्धालु यात्रा में आगे आगे चल रहे थे।

यात्रा में डीजे की भक्तिमय धुनों पर युवक एवं युवतियां नाचने का आनंद ले रहे थे। यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई संकट मोचन बालाजी मंदिर पहुंची। जहां कलशों को स्थापित किया गया। भागवत कथा 1 सितंबर से प्रारंभ होगी जो कि 7 सितंबर को भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। भागवत कथा के दौरान ही संकट मोचन बालाजी मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version