प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जा रहा अतिक्रमण भूमाफियों ने किए अवैध कब्जे
धोरीमन्ना। दिनेश संवाददाता उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारवा में करीब तीस बीघा ओरण भूमि पर भूमाफियों के द्वारा अवैध कब्जा कर वहां पर बड़ी बड़ी इमारत बनाकर आगे किराए पर दि जा जा रही हैं। ओरण भूमि पर अवैध कब्जे की नियत से व्यवसाहिक दुकानें, भवन एव आवासीय मकान इत्यादि बना लिए गए है और अनेक भूमाफियों द्वारा वन भूमि पर अवैध खनन कर प्लॉटिंग काटकर आगे बेचान किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत लोहारवा निवासी दुर्गाराम जटिया ने तो ओरण भूमि जिसमें बीएसएफ रोड की भी कुछ जमीन शामिल है इस पर बकायदा दो मंझिल बिल्डिंग एव अनेक दुकानें बनाकर आगे किराए पर देकर अवैध धन की वसूली कर रहा है। उक्त भूमाफिया द्वारा मुख्य गुड़ामालानी हाईवे पर स्थित वन भूमि पर बहुत ज्यादा मात्रा में अवैध कब्जा कर वन भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ हैं। उक्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित सम्पूर्ण ओरण भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जे एव भारी मात्रा में अतिक्रमण कर वन भूमि को हड़पने की साजिश है जिसमे ये भूमाफिया जिला प्रशासन की मिलीभगत से काफी हद तक कामयाब हो रहे है।
स्थानीय ग्रामवासियों ने बताया कि यहां की संपूर्ण ओरण भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जे एव अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन को अनेक बार लिखित में शिकायत देने एव व्यक्तिगत रूप से अवगत करवाने के बाद भी राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से यहां ओरण भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। स्थानीय राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियों ने वन भूमि को व्यवसाय बना लिया है। अंत में एक ग्रामीण ने बताया कि अगर समय रहते उक्त ओरण भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो यहां एक इंच भी वन भूमि नहीं मिलेगी और चारो ओर वन भूमि पर भूमाफियों का कब्जा हो जायेगा। स्थानीय युवाओं ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अगर उचित समय में इस ओरण भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हम एकजुट होकर जिला कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर उक्त ओरण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की पुरजोर मांग करेंगे।