Home rajasthan उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गांधी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी सम्मानित

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गांधी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी सम्मानित

0

जयपुर। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी में 75वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयर पर्सन डॉ एम एल स्वर्णकार थे। उन्होंने कहा कि हम अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता रखते हुए संस्थान, समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं। यही स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विकास स्वर्णकार ने कहा हमें स्वतंत्रता के साथ अपने कर्तव्य भी निभाने होंगे। उन्होंने कोविड काल में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों तथा स्टाफ मेंबर्स की सराहना करते हुए कहा कि हम संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोविडकाल में महात्मा गांधी अस्पताल में कैंसर, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, डायलिसिस, हृदय रोग तथा आपातकालीन सेवाएं सुचारू रहीं। इस अवसर पर टेलीमेडिसिन तथा लाइन कंसल्टेशन के एक ऐप का लॉन्च भी किया गया जिसे डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ शोभित स्वर्णकार के निर्देशन में तैयार किया गया है। कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चिकित्सकों डॉ हेमंत मल्होत्रा, डॉ पुनीत रिझवानी, डॉ तरुण ओझा, डॉ राममोहन जायसवाल, डॉ विपिन जैन, डॉ शुचिता वाया, डॉ नवीन गुप्ता, डॉ दीपक रायसिंघानी आदि चिकित्सकों, राधेश्याम प्रजापति, मनीष, सीता आदि नर्सिंग कर्मियों, सुकांता दास, कपिल शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, गौरव शर्मा, सीमा आहूजा, मिथलेशसिंह आदि प्रबंधनकर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रेसिडेंट डॉ सुधीर सचदेव , प्रिंसीपल डॉ स्वाति गर्ग, रजिस्ट्रार डॉ ए के शर्मा ने भी सम्बोधित किया।

Previous articleनेट थियेट पर गूंजे कौमी तराने
Next articleकृषि सहायक अधिकारी पिन्टू मीना सम्मानित
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version