Home rajasthan ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने के विरोध में मल्लिकार्जुन खड़गे...

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने के विरोध में मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे आंदोलन का आगाज

0

जयपुर ।ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने के विरुद्ध आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार इस योजना से लाभान्वित होने वाले सभी 13 जिलों में मण्डल स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के विरुद्ध खाली मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि ईआरसीपी से लाभान्वित होने वाले समस्त 13 जिलों में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने के विरोध में वृहद जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज इन जिलों के सभी ब्लॉक एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों द्वारा गांव-गांव, ढाणी ढाणी में खाली मटके रखकर प्रदर्शन किया गया।  



 प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा इस परियोजना को पूर्ण करने हेतु किया जा रहे कार्यों की जानकारी आम जनता को दी गई। उन्होंने ने बताया कि विगत् अक्टूबर, 2023 से इन 13 जिलों में आने वाली समस्त विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सचिव अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरण अभियान की तैयारी हेतु जनसम्पर्क कर रहे हैं तथा16 अक्टूबर, 2023 को डोल मेला ग्राउण्ड बारा मैं होने वाली विशाल जनसभा जिसे कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खडग़े, मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत तथा प्रदेशाध्यक्ष  गोविंद सिंह डोटासरा सहित वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे, मे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कार्य कर रहे हैं।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version