जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से गुरुवार को जयपुर टाइगर फ़ेस्टिवल के संरक्षक धीरेन्द्र गोधा, अध्यक्ष संजय खवाड़, सचिव आशीष बैद एवं ट्रस्टी आनंद अग्रवाल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को बाघ संरक्षण के बारे में जागरुकता लाने का संदेश देते जयपुर टाइगर फ़ेस्टिवल का पोस्टर का विमोचन् कराया। बाघ संरक्षण को लेकर जेटीएफ की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर जेटीएफ संरक्षक धीरेन्द्र गोधा ने राज्यपाल को रणथम्भौर की फेमस बाघिन ‘ऐरोहेड’ की फोटो भी भेट की। राज्यपाल को राजधानी के झालाना लेपर्ड रिजर्व और उसके लेपड्र्स के बारे में भी जानकारी दी। गौरतलब है कि जयपुर टाइगर फेस्टिवल की ओर से 2019 से बाघों को बचाने के प्रति जन जागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2019 में जयपुर के जेकेके में टाइगर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें देश भर के फोटोग्राफर्स की सैंकड़ों फोटोज को डिस्प्ले कर स्टूडेन्ट्स व आमजन को बाघ संरक्षण का संदेश दिया। वर्ष 2020 में कोविड महामारी के कारण ऑनलाइन टाइगर फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें देश-विदेश के फोटोग्राफर्स भी जुड़े। इसके अलावा संस्था की ओर से वनकर्मियों के लिए प्रत्येक वर्ष निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया जाता है।