सुमेरपुर । राजस्थान में जल्दी विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस भाजपा व अन्य पार्टियों चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी हुई है। राजस्थान में भाजपा कांग्रेस को चुनौती देने के लिए हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी पूरे राजस्थान में सक्रिय हुई है। हनुमान बेनीवाल पूरे राजस्थान में सत्ता संकल्प यात्रा निकाल रहे है। आज हनुमान बेनीवाल की यात्रा सुमेरपुर में पहुंची। सुमेरपुर में वाहन रैली निकालकर पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने कहा भाजपा कांग्रेस दोनों मिली हुई है। राजस्थान में अब तीसरी पार्टी की जरूरत है वो पार्टी आरएलपी होगी होगी जो गरीबों , किसानों, युवाओं की पार्टी है।इस मौके पर बेनीवाल कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांग्रेस सरकार में युवाओं के साथ बड़ा धोखा किया है । पेपर लिख मामले एवं किसानों की कर्ज माफी जैसी मुद्दों पर जमकर वार किए हैं।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बेनीवाल को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सिरोही की तलवार कार्यकर्ताओं ने भेट की । बड़ी संख्या में वाहन रैली में कार्यकर्ता मौजूद थे।