जयपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पांच दिसंबर के जयपुर दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां एवं संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की, एवं दिशा निर्देश दिए । डॉ पूनियां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमित शाह का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उनको सुनने – देखने के लिए देशभर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं – आम जन का जनसैलाब आने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के जयपुर दौरे में उनके ओजस्वी संबोधन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और नई ऊर्जा का संचार होगा ।
आपको बता दें कि हमेशा 5 दिसंबर को अमित शाह जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे और उसके बाद 10,000 से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। जिसमें सांसद, विधायक, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान ,उपप्रधान, जिला प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी आएंगे।