अजमेर से
नितिन मेहरा वरिष्ठ संवाददाता राजस्थान में अजमेर मंडल ने रेलगाड़ी संचालन का सौ फीसदी समय पालन किया है। ट्रेनों का समय पर संचालन हो और यात्रियों को सुविधा देने के लिए प्रयास कर रही। गाड़ियों के लेट होने से यात्रियों को असुविधा होती है ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया है कि ट्रेनें अनावश्यक लेट न हों। ट्रेनों के समय पर संचालन हो साथ ही ट्रेनों समय का पालन महत्वपूर्ण है। विगत सप्ताह अजमेर मंडल ने 100% समय पालन (पंक्चुअलिटी) हासिल किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा समय पालन को मॉनिटर कि जाती है। अजमेर मंडल की रेलगाड़ियों का समयबद्ध संचालन यात्रियों की सुविधा का ही एक रूप है।