Home latest हास्य कवि शंकर शिखर ने मचाई “वाह भाई वाह” में धूम

हास्य कवि शंकर शिखर ने मचाई “वाह भाई वाह” में धूम

0

तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा का नया शो

एंटरटेनमेंट चैनल shemaroo की नई पेशकश

मुम्बई। राजस्थान साहित्य और काव्यात्मक सृजन में प्राचीन समय से ही विशेष पहचान रखता है ।इसी कड़ी में जयपुर के हास्य व्यंग कवि शंकर शिखर में इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए तारक मेहता फैन कवि शैलेश लोढ़ा के साथ शेमारू टीवी के वाह भाई वाह कविता शो में धूम मचाई है।

कम समय में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले कवि शिखर हाल ही में कार्यक्रम की शूटिंग कर मुम्बई से लौटे हैं। शेमारू टीवी पर प्रसारित होने वाले खास कार्यक्रम “वाह भाई वाह” की शूटिंग करके आए शंकर शिखर का कहना है कि यह उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं है। जब कार्यक्रम के शुरुआती दौर में ही देश के गिने चुने कवियों को चैनल अपने दर्शकों को सुनाए उसमें जयपुर से प्रमुखता से उन्हें अवसर दिया गया। शंकर शिखर मूलरूप से शेखावाटी अंचल के मनकसास गाँव के निवासी हैं और दो दशक से जयपुर में रहते हैं। कवि शिखर काव्य जगत में तकरीबन एक दशक से मंचों पर सक्रिय हैं, हालांकि लेखन तो कॉलेज टाइम से ही शुरू था। खासतौर पर हास्य की चाशनी में व्यंग्य को सलीके से परोसना उनका हुनर रहा है। कुल मिलाकर शंकर शिखर को छोटे पर्दे पर उनके फैंस देख सकेंगे और नए काव्यरसिकों तक भी उनकी रचनाएं पहुंच सकेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version