Home national शादीशुदा जीएसटी सुप्रिडेंट पर चढ़ा शादी का बुखार ,वकील से बोला...

शादीशुदा जीएसटी सुप्रिडेंट पर चढ़ा शादी का बुखार ,वकील से बोला युवती से कराओ शादी,मुकदमा दर्ज

0

कोटा। मामला कोटा का है जहां सर्विस टैक्स में तैनात जीएसटी के सुप्रिडेंट 52 वर्षीय एक अधिकारी को एक युवती से एक तरफा प्यार हो गया और प्यार भी ऐसा हुआ सुप्रिडेट सेल टैक्स की महिला वकील के यहां कार्यरत एक 25 साल की युवती से शादी करने की जिद पर अड़ गए। आरोपित सुपरिटेंडेंट हुकमचंद मीणा पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक 19 साल का बेटा भी है। लेकिन लगातार सुपरिटेंडेंट महिला वकील और उनके यहां कार्यरत युवती को फोन पर परेशान कर रहे है। जब महिला वकील ने आरोपी हुकम चंद मीणा के खिलाफ गुमानपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई तो उस समय भी वकील ने हुकम चंद मीणा से बात की । महिला वकील ने स्पीकर ऑन करके मोबाइल फोन थाना अधिकारी को पकड़ा दिया। इसके बावजूद भी सुपरिटेंडेंट साहब का शादी का नशा नहीं उतरा और वे सीआई से बोले हां आ जाओ , जो करना है कर लो। सीआई ने बताया कि अधिकारी शराब के नशे में लग रहा है। महिला वकील ने जीएसटी के सुपरिटेंडेंट हुकम चंद मीणा पर आरोप लगाते हुए शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है । साथ में बातचीत की और व्हाट्सएप चैटिंग भी सौंपी है , इसमें सुपरिटेंडेंट काम के बदले युवती को अपने पास भेजने की बात कह रहा है। डिप्टी अंकित जैन ने बताया कि महिला वकील की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक महिला वकील नीलम नीलम आनंद का शॉपिंग सेंटर गुमानपुरा में कर सलाहकार का ऑफिस है। पीड़ित महिला वकील ने बताया कि टैक्स संबंधी काम के लिए अक्सर जाना आना लगा रहता है। उनके ऑफिस में युवती भी काम करती है 10 अगस्त को मेरे क्लाइंट के एक नोटिस को लेकर मैंने महिला कर्मचारी को जीएसटी सुपरिटेंडेंट के पास भेजा था, 7 दिन बाद में मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल कर मेरे साथ काम करने वाली युवती से फोन पर बात करवाने को कहा । अधिकारी ने महिला से मोबाइल नंबर और फोटो मांगी और सीआईडी सर्किल पर आकर मिलने को कहा । इस बात पर कार्मिक युवती ने आपत्ति जताई । यह सुनकर भी शक हुआ अधिकारी से पूछा कि आप मिलना क्यों चाहते हो और बात करना क्यों चाहते हो तब वे बोले मुझे उससे शादी करनी है तूम करोगी क्या। इसके बाद अधिकारी ने कहा कि काम के बदले कुछ देने भी पड़ता है । तुम सारे काम कराओ लेकिन युवती को मेरे हवाले कर दो। महिला वकील ने आरोपी के खिलाफ फोन की सारी रिकोर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले की सच्चाई आरोपित से जांच के बाद ही पता लग सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version