Home national लेडी डॅान अनुराधा को पुलिस ने लिया प्रोडक्शन वारंट पर

लेडी डॅान अनुराधा को पुलिस ने लिया प्रोडक्शन वारंट पर

0

लेडी डॉन अनुराधा को कुचामन पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार

कुचामन में सट्टा कारोबारी सुनिल कुमार गौड़ को अवैध वसूली के लिए धमकाने का मामला

25 अगस्त को वीडियो कॉल के जरिए धमकाया था अनुराधा ने

नागौर। कुचामनसिटी वर्ष 2020 के अगस्त महीने की 25 तारीख को आनंदपाल गैंग से जुड़ी रही लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कुचामन के सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को वीडियो कॉल के जरिए धमकाया था और अवैध वसूली की मांग की थी । इस बारे में सुनील कुमार ने कुचामन पुलिस थाने में 28 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था। अवैध वसूली के लिए अपने वीडियो कॉल पर और गुर्गे भेजकर धमकाने के मामले में बीते एक साल से फरार, आरोपी लेडी डॉन अनुराधा चौधरीं उर्फ अनुराग चौधरीं निवासी लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर को कुचामन थाना अधिकारी रामवीर सिंह जाखड़ ने प्रोडक्शन वारंट पर बापर्दा गिरफ्तार किया है। अनुराधा चौधरीं को नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमल सिंह व वृताधिकारी कुचामनसिटी मोटाराम बेनीवाल व थानाधिकारी कुचामन सिटी रामवीर जाखड़, लाडनू थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह की टीम , 25 हथियार बन्द जवानों के जाब्ते के साथ पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध के साथ तिहाड़ जेल नई दिल्ली से कुचामन लेकर आई है । लेडी डॉन अनुराधा से कुचामन थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन गणेशाराम के पर्यवेक्षण में पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। कुचामन थाना पहुंचे ,जायल वृत्त अधिकारी रामेश्वर लाल और थाना अधिकारी सुरेंद्र पूनिया ने जायल के तरनाऊ इलाके में हुई बैंक लूट मामले के बारे में भी अनुराधा चौधरी से पूछताछ की। वृत्त अधिकारी कुचामन मोटाराम बेनीवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में दो आरोपियों बहादुर सिंह व श्यामसिंह को गिरफ्तार किया जा चूका है।उन्होंने बताया की अनुराधा को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के बाद उसकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी और उसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर मामले से जुड़ी पूछताछ करेगी । उम्मीद की जा रही है कि अनुराधा चौधरी से पूछताछ में नागौर जिले के कई और ऐसे मामलों का खुलासा हो सकता है, जो कि अब तक अनसुलझे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version