जयपुर। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों में रह चुके चंद्रराज सिंघवी का दावा है कि राज्यसभा चुनावों में निर्दलीय सुभाष चंद्रा सीट निकाल लेंगे। हालांकि खुद चंद्रराज सिंघवी को आज न तो राजस्थान की राजनीति में कोई पूछ रहा है और न ही केंद्रीय राजनीति में कोई वजूद है। खुद पिछले लंबे समय से हाशिय पर है। लेकिन चुनावों के समय इस तरह के दावे करना उनकी पुरानी आदत है। फिर भी सिंघवी जिस तरह की बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते है एक बार फिर से उऩ्होंने राजस्थान में कांग्रेस की फूट का फायदा सुभाष चंद्रा को मिलने का दावा कर रहे है। उनका दावा है कि आरएलपी के विधायक भी चंद्रा को ही वोट देंगे। कई निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों से उनकी बात हो रही है वे भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को वोट देंगे। हालांकि विधायकों की संख्याबल साफ- साफ कांग्रेस की तीनों सीटों पर जीत दर्शा रहा है। कांग्रेस के पास 126 विधायकों का बहुमत है। इसके बावजूद सिंघवी के अपने जादूई आंकड़े है।
सिंघवी को भरोसा स्थानीय के नाम पर जीतेंगे चंद्रा
ये सब जानते है कि यहां विधायक वोट डालेंगे लेकिन फिर भी सिंघवी की अपनी अलग गणित चलती है उनका कहना है कि यहां कांग्रेस ने तीनों ही बाहरी उम्मीदवारों को उतारा है। इसलिए कांग्रेस के ही विधायक बगावत कर सुभाष चंद्रा को वोट डालेंगे।