माउंटआबू। भाजपा की चल रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जो बात निकलकर सामने आई है उससे साफ हो गया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव बीजेपी राजस्थान के नेताओं के भरोसे नहीं लड़ेगी। चुनावों में चेहरा पीएम मोदी का ही होगा। राजस्थान के किसी भी एक नेता को सीएम फेस घोषित नहीं करेगी। पार्टी किसी भी एक नेता के नाम को आगे करके चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को लगता है कि किसी एक नेता का चेहरा आगे करने से पार्टी को दूसरे धड़े के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पार्टी की रणनीति यही रहेगी कि पार्टी किसी के फेस को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। पार्टी चुनावी नतीजों के बाद ही अपने हिसाब से किसी को भी सूबे का मुख्यमंत्री बना सकती है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
स्थानीय नेताओं की होड़ के चलते बीजेपी ने बनाई रणनीति
बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को ये बात पता है कि राजस्थान में भाजपा कई धड़ों में बंट चुकी है। जिनका एक जाजम पर आना मुश्किल लग रहा है। यही कारण है कि बीजेपी नेताओं ने इस बात का मन बना लिया है कि वे पीएम मोदी के नाम पर ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि इससे पूर्व भाजपा ने सीएम धामी, को चुनावों से पूर्व ही सीएम फेस घोषित कर दिया था।