Home national दुबई वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेगा राजस्थान सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

दुबई वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेगा राजस्थान सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

0


निवेश के लिए अनुकूल माहौल के लिए राज्य सरकार सक्रिय
जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल का प्रचार-प्रसार कर निवेशकों को राजस्थान में आमंत्रित करने के लिए लगातार सक्रिय है। इस क्रम में सरकार भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ (फिक्की) की ओर से 12 से 18 नवम्बर, 2021 को दुबई में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय उद्योग सम्मेलन ‘दुबई वल्र्ड एक्सपो’ में भाग लेगी, ताकि अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों को प्रदेश में उद्यम स्थापित करने के लिए आकर्षित किया जा सके।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुबई वल्र्ड एक्सपो में राजस्थान की ब्रांडिंग से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए 5 करोड़ रूपए के अतिरिक्त प्रावधान के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। सम्मेलन के दौरान उद्योग विभाग के रीको, ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) तथा पर्यटन विभाग आदि के अधिकारी देश-विदेश के उद्यमियों और निवेशकों के साथ प्रदेश में विभिन्न सेेक्टर में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
राजस्थान सरकार दुबई वल्र्ड एक्सपो के दौरान भारतीय पैवेलियन में स्टाॅल, रिटेल शाॅप, मीटिंग रूम, एम्पीथिएटर, मल्टीपरपज हाॅल आदि बुक करेगी, जिनमें बिजनेस सेमीनार, बी2बी तथा राउंडटेबल बैठकों और बिजनेस एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, क्षेत्रीय सिनेमा की शोकेसिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल आदि के माध्यम से उद्यमियों तथा व्यवसायियों को राज्य की अद्वितीय परंपराओं एवं कला-संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version