भोपाल। धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले तथाकथित धर्मगुरु कालीचरण को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ रायपुर ,पुणे, अकोला सहित कई इलाकों में कई मुकदमे दर्ज है। हालांकि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई है । जबकि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इसे नियमों के तहत गिरफ्तारी बताइ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के परिवार और वकील को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस को दिखाई अकड़
कालीचरण ने पुलिस को अकड़ दिखाने की कोशिश की जमकर बहस बाजी भी की तो पुलिस अधिकारियों ने उसे कहा कि चलना तो पड़ेगा, विरोध का फायदा नहीं है, ऐसे नहीं चलोगी तो जबरन ले जाना पड़ेगा । इस पर कालीचरण चुपचाप चलने के लिए तैयार हो गया।
राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज
कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज है। आपको बता दें कि कालीचरण महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला है , धर्म संसद में गांधी जी को अपशब्द कहने पर कई स्थानों पर मुकदमे दर्ज कराएं थे।