Home latest ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री

0

ब्रिटेन । 42 साल के पहले भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं । सुनक ने बंकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की । किंग ने उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा । किंग और सुन्नत की मुलाकात पैलेस के रूम नंबर 18 44 में हुई। परंपरा के अनुसार सुनक पर्सनल कार से बंकिंघम पहुंचे थे, बाद में बंकिंघम पैलेस से ऋषि प्राइम मिनिस्टर की ऑफिशियल कार से ऑफिशल रेजिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे।

देश के नाम पहला उदबोधन

जहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला उद्बोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश इस वक्त मुश्किल में है। हमें इससे मिलकर निजात पाना है। हमारी इकोनामिक मुश्किल दौर से गुजर रही है। अभी मैं किंग से मिलकर आया हूं । उन्होंने मुझे नई सरकार बनाने को कहा है। आप जानते हैं इस वक्त हमारी इकोनॉमी मुश्किल दौर में है । कोविड-19 जैसे पहले ही दिक्कत थी । पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके हालत और खराब कर दिए। पूर्व प्रधानमंत्री हालात सुधारना चाहती थी। उन्होंने बिना थके काम किया लेकिन गलतियां हुई । अब अब हम इन्हें सुधरेंगे ।

देश को एकजूट करके दिखाऊंगा

देश को एकजुट करके दिखाऊंगा । सुनक ने कहा कि मैं इस देश को एक बार फिर एकजुट करूंगा । यह मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगा। दिन रात आपके लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा 2019 में कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन मिला था। यह किसी एक के लिए नहीं था। बॉर्डर प्रोटेक्शन और आर्म्ड फोर्सेज के लिए काम किया जाएगा। आज हमारे सामने जो चुनौतियां है उनका सामना किया जाएगा। मैं देश के लोगों की बेहतरी के लिए काम करुंगा। उनकी बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए , हां मुश्किल जरूर है । लेकिन हम फासला तय करेंगे । किंग और सुनक के बीच हुई आधे घंटे की बातचीत हुई। इसमें देश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version