नई दिल्ली । आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में रेलवे में नई रेलवे लाइन योजना को मंजूरी दी गई। तारंगहिल से अंबाजी, आबूरोड़ रोड़ की करीब 116 .65 किलोमीटर नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि यह परियोजना 2026 -27 तक पूरी हो जाएगी। इस परियोजना में निर्माण के दौरान करीब 40 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस रेल लाइन पर करीब 15 स्टेशन पर प्रस्तावित है। जिनमें 8 क्रोसिंग, 7 हाल्ट स्टेशन , 11टनल, 54 बड़े पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज, 54 रोड अंडर ब्रिज ,सीमित ऊंचाई के पुल होंगे। यह विद्युतीकरण पर संचालित मार्ग होगा। इसके बनने से माउंट आबू से तारंगहिल तक जाने का रास्ता साफ हो सकेगा।