दिल्ली सरकार ने नहीं दी रैली की अनुमति
जयपुर। नई दिल्ली में सरकार ने कांग्रेस की मंहगाई के विरोध में रैली को अनुमति नहीं दी। अब कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर जयपुर में रैली करने का निर्णय किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन प्रभारी के सी वेणूगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन अब रैली की तैयारियों को लेकर दिल्ली आएंगे। कांग्रेस नेता जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर रैली का स्थान तय करेंगे। रैली कहां करनी है और रैली को सफल कैसे बनाना है इसका निर्णय किया जाएगा। इसके साथ ही रैली में देशभर से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग, बड़े नेताओं के रहने और उऩके प्रोटोकॅाल को लेकर भी चर्चा रहेगी। सबसे खास बात है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ऐसे में रैली में भीड़ जुटाने से लेकर हर बात की जिम्मेदारी सरकार की होगी। ये अपने आप में बड़ी चुनौती है। ़
सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी आएंगी रैली में
महंगाई के विरोध में आयोजित कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर की रैली में कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भाग लेगें। कांग्रेस शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक और सांसद भी रैली में आएंगे।