11-12 जनवरी 2025 को धम्म उत्सव का आयोजन डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर राजस्थान जयपुर प्रांगण में
जयपुर । बुद्ध धम्म के मानव कल्याणकारी मार्ग को धम्म के सम्यक मार्ग द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए 11 और 12 जनवरी को झालाना डूंगरी स्थित डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी प्रांगण में धम्म उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस धम्म उत्सव में आर्थिक आज़ादी, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु इस धम्म उत्सव में साहित्य की चौपाल सजेगी ,जिसमें साहित्यिक चर्चा,पुस्तकों का विमोचन, सामाजिक, कला एवं संस्कृति पर मेला लगेगा जिसमें देश विदेश विदेश से काफ़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
धम्म उत्सव में बिजनेस जोन में सफल उद्यमियों की स्टॉल्स, होम डेकोर मोटिवेशनल स्पीच, धम्म देशना और लोक संस्कृति एवं महात्मा बुद्ध के जीवन पर झांकी लगेगी। उत्सव में आंगुतकों के लिए जलपान की नि: शुल्क व्यवस्था है। यह जानकारी धर्म उत्सव आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर म डॉ एम एल परिहार, कार्डीनेटर धम्म उत्सव आयोजन समिति एवं आयोजन समिति दी ।