Home latest यूनेस्को टेम्पल का दो दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

यूनेस्को टेम्पल का दो दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सरस्वती पूजन के बाद हजारों लोगों ने मां सरस्वती की वंदना कर लिया आशीर्वाद

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर के नजदीक ईरांस स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में यूनेस्को टेम्पल परिसर पर बसंत पंचमी महोत्सव एवं सरस्वती मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि यूनेस्को टेम्पल पर दूसरी बार आयोजित हुए बसंत पंचमी महोत्सव एवं द्वितीय पाटोत्सव समारोह में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर फूलों से सझाया गया। तत्पश्चात् 10ः15 बजे जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चनाकर मानव कल्याण की कामना की। वहीं मांडल पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल कुमावत, जिला यूनेस्को के पूर्व अध्यक्ष देवकिसन आचार्य, गोपाल लाल माली, जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल,सहसयोजक मधु लोढा,पुष्पा सुराणा,विनोद चौधरी, गोवर्धन वैष्णव, सहित संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मां सरस्वती की महाआरती की। महाआरती के बाद महाप्रसादी शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पुण्य का लाभ उठाया।


बसंत पंचमी के महत्व पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें रामनिवास रोनी के संचालन में कवि नरेंद्र वर्मा, निखिल सोनी, जयप्रकाश,और कवित्री दिव्या ओबेरॉय,अनीता पहाड़िया,ने बसंत पंचमी के महत्व पर काव्य पाठ पर उपस्थित श्रोताओं ने खूब तालियां बजाकर कवियों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर यूनेस्को के उपाध्यक्ष नंदकिशोर पारीक,अनिल कोठारी,तोताराम माली, चिरंजीलाल टांक, गोवर्धन वैष्णव, विद्यासागर सुराणा, हरनारायण माली, अशोक सुवालका, ललित लोढ़ा, लक्ष्मण सरिवाल, मुकेश साहू, विजय कोठारी,संपत बुलीवाल,विकिल बंजारा, मनीष शर्मा ,भगत प्रजापत सहित हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसादी में शिरकत की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version