विपिन शर्मा बने जार के कोटपूतली बहरोड जिले के जिलाध्यक्ष

0
55
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बहरोड़। पत्रकार संघ बहरोड के द्वारा होली मिलन समारोह अलवर रोड स्थित जांगिड़ छात्रावास में मनाया गया । इस दौरान मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया । साथी बहरोड कोटपूतली मुंडावर नीमराना मंडल सहित अनेक जगह से पधारे हुए पत्रकार साथियों ने फूलों के साथ होली खेली। इसके साथ ही जिले की नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही एनयूजे से सम्बद्ध जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान जार के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार शर्मा और बहरोड कोटपूतली जिले के संयोजक महेश जांगिड़ की अनुशंसा पर बहरोड कोटपूतली जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर विपिन शर्मा को नियुक्त किया गया है । साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जल्दी कार्यकारने का विस्तार करने के निर्देश दिए गए। जिला अध्यक्ष की घोषणा के बाद सभी सदस्यों में माला पहनकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान किया। साथ ही जार के महासचिव सुरेश पारीक ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी। पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी रिप्लेस यादव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मे अतिथि गणों को मंचासीन करवा कर मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तथा सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान कर तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत शर्मा ने कहा कि पत्रकार एक वो इंसान होता है जो देश को चलाने में बहुत बड़ा अपना योगदान देता है अगर पत्रकार अपनी पत्रकारता छोड़ दलाली करने लगे तो पत्रकारीता से विश्वास उठ जाता है और देश की अर्थव्यवस्था तक गड़बड़ा सकती है। पत्रकारों को आपसी तालमेल बैठाकर देश हित में काम करना चाहिए। कार्यक्रम में कस्बे के जाने-माने पत्रकारों ने शिरकत की तथा संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने मत भी रखें। कार्यक्रम में संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार सतपाल यादव ने बताया कि यह संगठन बहुत पुराना और विश्वसनीय संगठन है। पत्रकारों के हितों में काम करता है तथा पत्रकारों को निष्पक्ष रूप से काम करने का एक अनुभव भी देता है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, संरक्षक देशराज यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुबह सिंह धामा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मनीष सोनी, वरिष्ठ पत्रकार गुलाबचंद प्रजापत, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु सेन, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण शर्मा, पत्रकार संघ बहरोड के सीनियर सदस्य हवा सिंह चौधरी , पत्रकार अजय शर्मा, पत्रकार संदीप यादव, प्रदीप यादव, रवि दत्त शर्मा, वीरेंद्र वर्मा, विनय गौड शाहिद अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here