Home education विद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्ति

विद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्ति

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कार्य को पूजा समझें और अपने कार्यस्थल का सम्मान करें” डॉ. गुंजन सोनी
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज कक्षा 10 में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और कक्षा 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुंजन सोनी मुख्य अतिथि रहे, जबकि डॉ. अभिलाषा आल्हा प्रधानाचार्या, राजकीय महारानी सुदर्शना कॉलेज, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में 113 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए, जिन्हें मंच पर आकर अपने अभिभावकों के साथ यह सम्मान प्राप्त हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. गुंजन सोनी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि रामचरितमानस और हमारे प्राचीन ग्रंथ जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं। प्रत्येक कार्य को पूजा समझकर करना चाहिए और कार्यस्थल का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को महत्वाकांक्षी बनने की प्रेरणा दी, लेकिन साथ ही लालच से बचने की सीख दी। उन्होंने माता-पिता और गुरुजनों की बातों का सम्मान करने और उनके मार्गदर्शन का अनुसरण करने पर जोर दिया।डॉ. अभिलाषा आल्हा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं।

उन्होंने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा, “सपनों को पूरा करने के लिए हार नहीं माननी चाहिए और नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए। निरंतर प्रयास एक दिन अवश्य सफलता दिलाएंगे।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रभारी रविंद्र भटनागर और डॉ. पुनीत चोपड़ा ने किया, जबकि आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version