Home latest ज्ञानदेव आहूजा का भरतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

ज्ञानदेव आहूजा का भरतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा जति की रिपोर्ट

भरतपुर। भरतपुर में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस ने बिजलीघर चौराहा पर  विरोध प्रदर्शन कर, पुतला फूंकाकर की जमकर नारेबाजी।
प्रतिपक्ष नेता एवं अलवर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली के राम मंदिर जाने के पश्चात भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा दिए गए विवादित बयान पर प्रदेश के साथ साथ भरतपुर में भी जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बिजलीघर चौराहे पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसीयो ने पहुंच कर पूर्व विधायक व बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा का पुतला फूंका ओर जमकर नारेबाजी की । सभी ने एक स्वर में ज्ञानदेव आहूजा के बयान का कड़ा विरोध किया।


विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने भाजपा के पूर्व विधायक का बयान को बचकाना एवं ओछी मानसिकता वाला बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं कि ये विकृत मानसिकता को दर्शाता है। सबको समानता का अधिकार है और बीजेपी को इस भेदभाव और ऊंच नीच की राजनीति को विराम देना चाहिए। गौरतलब है कि अपनाघर शालीमार में रामनवमी के दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता टीकाराम जूली सहित काफी लोग पहुंचे थे। इसके पश्चात भाजपा के पूर्व विधायक आहूजा ने बयान दिया कि कांग्रेसियों के मंदिर आने से मंदिर अपवित्र हो गया अब गंगाजल मंदिर में छिड़ककर शुद्धिकरण किया जाना चाहिए। इसके बाद पूरे प्रदेश में बड़ा विरोध जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version