Home latest सियाग की पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द , डॉ सोनी ने बताया...

सियाग की पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द , डॉ सोनी ने बताया प्रेरणीय

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। बीकानेर के बिग्गावास रामसरा निवासी कन्हैयालाल सिहाग ( पिता शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी )के निधन पर उनकी पार्थिव देह भतीजे हीराराम सहू, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विवेक माचरा ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज को सौंपी। इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने शहीद कैप्टन के पिता के निधन पर शोक प्रकट किया, पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दी। डॉ. सोनी ने बताया कि कन्हैयालाल सिहाग का यह निर्णय।
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए प्रभावी साबित होगा इसके परिणाम स्वरूप भविष्य में सर्व समाज को कुशल चिकित्सक मिलने की संभावनाएं बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग का निधन बुधवार को हो गया था, उनकी आयु 79 वर्ष थी उनके संकल्प के अनुसार देहांत होने पर परिजनों ने उनकी पार्थिव देह गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग को सौंपी।एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मणि के मार्गदर्शन में देह दान सम्बंधित औपचारिकता पूर्ण की गई इस दौरान डॉ. कविता पाहुजा, डॉ. गरिमा खत्री, डॉ. निर्मला, डॉ. के.आर. मीणा, डॉ. रामेश्वर व्यास, डॉ. अनीता, डॉ. भारती , मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के नवरतन श्रीमाली, लैब टेक्नीशियन कमलेश व्यास, अनूप गौतम, सुरभि नंदनी, शिव सिंह , श्रवण आदि ने पार्थिव देह को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version