लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़-रेनवाल। श्री परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर रेनवाल ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा डीजे व बैंड बाजे सहित भव्य लवाजमे के साथ निकाली गई । शोभायात्रा पुराने रेनवाल के गोपीनाथ मन्दिर से शुरू होकर बाग के बालाजी, किसान मन्दिर, बड़ा मन्दिर , कबूतर खाने से शहर के मुख्य बाजार होती हुई खाण्डल विप्र भवन पर समापन की गई । शोभायात्रा में भगवान श्री परशुराम की जीवंत झाँकी भी सजाई गई, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । विप्र समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर बाजार में भाजपा मंडल, रेनवाल क्लब, माहेश्वरी समाज, व्यापार मंडल, बजरंग दल, रेनवाल नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल एवं अनेक सामाजिक संगठनों, प्रतिष्ठानों द्वारा पुष्प वर्षा कर और पटाखे फोड़कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया । शोभायात्रा में महिलाओं तथा समाज की बालिकाओं द्वारा जोश भरा माँ भवानी नृत्य किया गया। शोभायात्रा का समापन खाण्डल विप्र भवन में हुआ। यहां बड़ा मन्दिर महंत महाराज श्री श्री 1008 डॉ जुगलकिशोर शरणजी महाराज के कर कमलों द्वारा भगवान परशुराम की महाआरती की गई।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक दीपक मिश्रा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रमेशचंद (चन्दू) शर्मा, कैलाश व्यास, रामगोपाल जोशी, गोविंद जोशी, श्यामसुंदर माटोलिया, रामगोपाल पारीक, प्रिन्स तिवाड़ी, विशाल शर्मा,योगेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, श्यामसुंदर शर्मा,मूलशंकर पारीक,डॉ मुकेश शर्मा,महेश शर्मा,गौरीशंकर शर्मा , पार्षद राजू तिवाड़ी, पार्षद नितिन शर्मा,रामावतार तिवाड़ी, जगदीश माटोलिया ,जुगलकिशोर शुक्ला, पुरषोतम शर्मा, महिला मंडल से नीतू मिश्रा, जानकीदेवी शर्मा, उर्मिला मिश्रा, प्रियांशी शर्मा ,गौरा शर्मा, राधिका मिश्रा, लक्षिता शर्मा सहित विप्र समाज के कई गणमान्य व्यक्ति, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक असावा, श्यामसूंदर कुमावत, भाजपा ओबीसी जिला मंत्री लक्ष्मीनारायण पिपलोदा ,अन्य सामाजिक संघठनों के प्रतिनिधि जन उपस्थित रहे ।