लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
— मूंडियागढ़ स्थित श्री सुखसागर सेवा धाम में कार्यक्रम
किशनगढ़-रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। निकटवर्ती मूंडियागढ़ गांव के पास स्थित संत दादू दयाल आश्रम श्री सुखसागर सेवा धाम में गुरुवार की देर शाम शरद पूर्णिमा महोत्सव पर श्री सुखदेव जी महाराज के सानिध्य में सत्संग समारोह एवं औषधीय खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
श्रीदादू वाणी मंदिर में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद युवा संत श्रीगिरधारी जी महाराज द्वारा मंगलाचरण के पद गायन के साथ ही सत्संग का शुभारंभ हुआ। इसमें संत कानाराम जी मोरूदा ने सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला। मोरड़ा के संत कानाराम जी ने गुरु शिष्य लक्षण, श्रीसुखदेव जी महाराज ने सत्संग की महत्ता के साथ ही संत महिमा पर प्रवचन दिए। बंशी बधाल, बन्नू भारती, हरदेव, जगदीश, मोहन छिछोलिया, रूपनारायण सांभर आदि ने भजन वाणियां प्रस्तुत की। महा आरती के बाद सभी सत्संग प्रेमियों ने औषधीय खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पोखर मल सिरस्वा, सीताराम प्रजापत, ईश्वर वैद्य रेनवाल, चतुर्भुज मूंडियागढ़, योगेश रेनवाल आदि उपस्थित रहे।