Home latest सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े बंधे...

सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा, (विनोद सेन) सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को बसन्त पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर हरनी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 38 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेडा ने बताया कि सुबह ठाकुर जी की बारात के साथ बारातियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें बैंड बाजे के साथ बारातियों का स्वागत किया गया इस दौरान विवाह की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं सबसे पहले,बड़बढ़ाऊं भेजने की रस्म निभाई गई, जिसमें वधू के घर से बड़बढ़ाऊं भेजा गया और वर के घर में उसका स्वागत किया गया।

इसके बाद, बिंद खोतली के डोरा बंधवाने की रस्म बिंद आरती की रस्म निभाई गई,जिसमें वर की आरती उतारी गई इसके बाद,तोरण और वरमाला की रस्म निभाई गई। जिसमें वधू और वर ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई इसके बाद,वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ ठाकुर जी के सानिध्य में पण्डित मुरलीधर पंचोली की टीम द्वारा 36 पंडित मंडली द्वारा पवित्र अग्नि के वधू और वर ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और अपने जीवन के लिए प्रतिबद्धता जताई।

इसके अलावा,अन्य सभी रस्में भी विधि-विधान से निभाई गईं सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के सुरेश सेन कटार ने बताया कि, नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए कई पूज्य संतों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपना सानिध्य प्रदान किया। इनमें पूज्य संत श्री मनोहर दास जी महाराज चकाचक महादेव, महंत मोहन शरण जी शास्त्री निंबार्क आश्रम, मंहत श्री श्री 108 बनवारी शरण जी महाराज काठिया बाबा, महंत संतदास जी महाराज हाथीभाटा आश्रम, मायाराम जी महाराज हरिसेवा धाम शामिल थे। इसके अलावा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा, जिला मंत्री गोपाल तेली, भाजपा पूर्व महामंत्री राधेश्याम सोमानी और मांडल विधायक प्रतिनिधि बाबु लाल भड़ाना ने भी अपना सानिध्य प्रदान किया।

सुरेश सेन कुंडिया सेन समाज सामूहिक विवाह समिति सचिव ने सेन समाज के अतिथियों का परिचय दिया,जिनमें लाखन सेन देवगढ़, प्रहलाद सेन कोटडी पूर्व केश कला बोर्ड डायरेक्टर, राजेश राजोरिया दिल्ली, राजेंद्र सेन बेंगलुरु, ओम प्रकाश राठौर उदयपुर, गोपाल सेन आमचोकला जातला माता, रमेश सेन तिलश्वा सहित कई सम्मानित व्यक्ति शामिल थे सेन युवा एकता मंच की पूरी टीम ने पाणिग्रहण संस्कार में उत्साहपूर्वक सहयोग किया,सेन समाज के विभिन्न मंडलों ने एकजुट होकर भोजन शाला व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें उद्योग व्यापार मंडल, नौकरी पेशा मंडल और राष्ट्रीय नाई महासभा की पूरी कार्यकारणी ने सहयोग किया कन्या दान राशि सहयोग एकत्रित करने के लिए सुरेश हटीला, मुकेश बोराणा, राजेंद्र सेन और बाबू लाल सेन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं चिकित्सा व्यवस्था के लिए राजकुमार सेन पुर टीम ने शिविर लगाकर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं डायजा की व्यवस्था में रतन सेन भादू और कैलाश सेन टीम का सहयोग अतुलनीय रहा। जिससे समारोह की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रहलाद धारीवाल, सचिव बेगू ने संभाली, जिन्होंने अपनी संचालन क्षमता से समारोह को आकर्षक और सफल बनाया कार्यक्रम के अंत में सत्यनारायण सेन, सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का सेन समाज सामूहिक विवाह समिति आभारी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version