Home latest सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित , लगाएं जाएंगे उच्च क्षमता...

सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित , लगाएं जाएंगे उच्च क्षमता वाले कैमरे

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। यहां पुलिस थाने में मंगलवार को सायं शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यों की बैठक उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर एवं पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने उनियारा शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोके जाने को लेकर पुलिस की गश्त को चुस्त-दुरुस्त करने एवं सम्पूर्ण कस्बे में पुलिस की गश्त लगवाए जाने तथा जिन इलाकों में पुलिस की गाड़ी नहीं पहुंच सकती उन इलाकों में पुलिस कर्मियों से मोटरसाइकिल अथवा पैदल गश्त करवाया जाने तथा गत दिनों रात्रि में बस स्टैंड पर व्यापारी अजय गुप्ता के गोदाम में लाखों रुपए के माल चोरी कर ले जाने सहित शहर में अबतक अनेक जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की गई। चोरी की घटनाओं सहित अन्य अपराध रोके जाने को लेकर तीसरी आंख के रूप में बस स्टैंड, हाई वे, बाजार तथा शहर के विभिन्न मार्गो व गली मोहल्ले में सदस्यों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग रखी गई। कई सदस्यों ने कहा कि पूर्व में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए नगर पालिका, पुलिस विभाग द्वारा प्रस्ताव लेकर उच्चाधिकारियों को भिजवाए जाने के प्रस्ताव लिए गये इसके बावजूद आज तक कैमरे नहीं लग पाए। सदस्यों ने सुझाव दिया कि कैमरे के लिए निजी क्षेत्र की विधुत उत्पादक कम्पनी कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड से सहयोग लिया जावे। इस पर उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक तथा थानाप्रभारी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि चोरियों के खुलासा के लिए टीमें गठित कर रखी है। शीघ्र ही चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version