— पंचदिवसीय शिविर का आज होगा समापन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। संत दादूदयाल आश्रम “श्री सुखसागर सेवा धाम” मूण्डियागढ़, कि. रेनवाल में सुखदेव जी महाराज की प्रेरणा एवं सानिध्य में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स संघ किशनगढ़ रेनवाल के तत्वावधान में आयोजित हो रहे पंच दिवसीय शिविर का शुक्रवार को समापन होगा। शिविर में प्रार्थना,गीत अभ्यास,योग प्राणायाम, विभिन्न खेल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिविरार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
महाराज सुखदेवजी ने बताया कि समर्थ भारत के निर्माण हेतु जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक दक्षता का होना अतिआवश्यक है, ऐसे प्रशिक्षण वर्गों से ही विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले व्यक्ति तैयार होते हैं। प्रशिक्षित रोवर एवं रेंजर्स कड़ाके की सर्दी में भी सिद्धता हासिल करके निःसंशय व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन के साथ ही राष्ट्र की एकता अखंडता एवं संप्रभुता हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । शिविर संचालक नागरमल मंढ़ा एवं सुश्री मीनाक्षी चौहान,
सहायक संचालक ओमप्रकाश कुमावत एवं ललित प्रजापत आदि शिक्षक कुशल प्रशिक्षण कर रहे हैं।