Home latest संभाग व जिला निरस्त करने के विरोध में बंद रहेंगे लोसल के...

संभाग व जिला निरस्त करने के विरोध में बंद रहेंगे लोसल के बाजार

0

लोसल (सीकर) से ओमप्रकाश सैनी की रिपोर्ट

 इंडिया गठबंधन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

लोसल। सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला निरस्त करने के विरोध में शनिवार को कस्बे के बाजार बंद रहेंगे। मामले में इंडिया गठबंधन की ओर से पत्रकार वार्ता कर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला गया। माकपा नेता भागीरथ नेतड़, कांग्रेस नेता इस्माइल नागौरी‌ सहित विपक्ष के नेताओं ने बताया कि भाजपा सरकार में बदले की भावना से जन विरोधी निर्णय लेते हुए सीकर को संभाग व नीमकाथाना जिले की केटेगरी निरस्त करने का काम किया है। सरकार के फैसले को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। सरकार के फैसले लेकर खिलाफ पूरे राजस्थान में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सीकर में भी प्रधान जी के जाव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों व इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार के फैसले को वापस बदलने की मांग को लेकर निर्णय लिए गए। इसी फैसले के तहत शनिवार को लोसल व्यापार मंडल ने समर्थन देते हुए कस्बे के बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। शनिवार को सरकार के फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री के पुतले की शव यात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद पुतला दहन किया जाएगा। इस दौरान सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सरकार समय रहते अपना फैसला वापस ले ले अन्यथा यह आंदोलन लगातार उग्र होता जाएगा। उन्होने कहा कि शेखावाटी का इतिहास रहा है कि यहां के लोगों ने सरकार के खिलाफ जब भी आंदोलन किया है हमेशा सरकार को झुकाने का काम किया है और इस बार भी यह आंदोलन सरकार के झुकने तक जारी रहेगा इस दौरान व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर बाजिया, रामदेव लेघा, कांग्रेस नेता मोहन बाजिया, अवधेश शर्मा, महेंद्र रणवां, जमील तेली, उस्मान रंगरेज आदि भी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version