Home latest सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह गुरुवार को, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा...

सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह गुरुवार को, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा होंगे मुख्य अतिथि

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर, ।‌(आर एन सांवरिया) प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही एक जनवरी से चलाए गए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह गुरुवार को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आथित्य में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा शुचि त्यागी करेंगी।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वर्ष 2025 का प्रथम माह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि इस बार सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा अभियान को जन-जन का अभियान बनाना और आमजन को यातायात नियमों एवं नियमों की पालना की जानकारी का प्रचार प्रसार विस्तृत रूप से करना था। उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए तथा स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शेखावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं और युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 10-10 व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले इन सड़क सुरक्षा प्रहरियों को और वर्ष भर सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वयंसेवी संस्थाओं को समारोह में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version