Home latest जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी लंबे समय से लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में 5 से 10 वर्ष पुराने लंबित प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में विशेष प्रयास कर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। कृषि प्रयोजनार्थ भूमि का आवंटन, सरकारी भूमि का आवंटन एवं विक्रय, सीलिंग कानून, अतिक्रमण, संयुक्त खातों का विभाजन, उपनिवेशन क्षेत्र में भूमि आवंटन और गैर खातेदारी से खातेदारी से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा की। इससे पहले जिला कलेक्टर ने राजस्व एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कन्वर्जेंस कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण वासियों को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए पेयजल संग्रहण स्त्रोतों एवं डिग्गियों की साफ सफाई हेतु शेड्यूल तैयार किया जाए। जलदाय विभाग द्वारा उपखंड अधिकारियों को भी इसकी सूचना भिजवाई जाए। उन्होंने विभाग द्वारा बंद किए गए बोरवेल की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।कार्यरत जीएलआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग की जांच हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दी। एएनएम के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को मां वाउचर योजना की जानकारी देने व इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। उपखंड अधिकारियों को मां वाउचर योजना की प्रगति की मॉनिटरिंग करने को कहा। जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को जयपुर रोड पर बचे हुए अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला अधिकारी (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला अधिकारी (नगर) रमेश देव, एसडीएम कविता गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल सहित अन्य उपखंड अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version