महाकुंभ में लोगों की मौत और भगदड़ के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, मृतकों को तुरंत एक करोड रुपए मुआवजा दे: खाचरियावास
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहां कि महाकुंभ में हुई भगदड़ और लोगों की मृत्यु के लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार है, खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक चश्मे से लोगों को कुंभ में बुलाकर जो माहौल बनाना चाहती थी उसी का परिणाम है, की भीड़ बहुत ज्यादा हो गई मौनी अमावस्या का प्रचार भाजपा सरकार ने किया लोगों को पूरी व्यवस्था का आश्वासन देकर कुंभ में बुलाया गया, भाजपा ने अपने लोगों के लिए वीआईपी घाट बना दिया, एक तरफ वीआईपी और पुलिस के लिए जगह खाली पड़ी थी दूसरी तरफ भगदड़ मच रही थी जो पुलिया बनाए थे वह बंद पड़े थे सारी पुलिस वीआईपी व्यवस्था में लगी हुई थी इसी का परिणाम है की पवित्र कुंभ में कई लोगों के परिवार उजड़ गए, लोग अपनों को ढूंढ रहे हैं लोगों के रोने की चीखने की आवाज़ आ रही है चारों तरफ चप्पल जूते कपड़े सामान बिखरा पड़ा है, यह सब भाजपा सरकार की गंदी राजनीति और नियत को दर्शाता है सिर्फ वोट की राजनीति करना झूठा माहौल बनाना भाजपा सरकार की आदत पड़ गई है, अब यह आरोप भी भाजपा सरकार किसी और पर लगा देगी लेकिन कुंभ में जो कुछ भी हुआ जो लोग मरे ,घायल हुए बिछड़ गए वह सब भाजपा का किया धरा है खाचरियावास ने कहा कि मरने वालों के परिवारों को एक करोड रुपए की सहायता तुरंत देनी चाहिए और भारत सरकार को डबल इंजन की सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए और महाकुंभ की घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।