लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली /जयपुर। बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर संसद भवन परिसर में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,उपसभापति हरिवंश, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ,राहुल गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, सांसदों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाबासाहेब को संविधान का शिल्पकार बताया। बिरला ने एक्स पर लिखा भारत के संविधान की स्वीकार देश के प्रथम विधि मंत्री बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। बाबा साहब आजीवन समानता, स्वतंत्रता ,न्याय और बंधुता के लिए समर्पित रहे। कमजोर परिवेश से निकलकर उन्होंने अभूतपुर उपलब्धि हासिल की, तथा समाज में वांछित परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा को माध्यम बनाया। संविधान सभा में ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में दुनिया के सर्वोच्च विधायेक दस्तावेज भारत के संविधान की रचना की। जिससे हम संविधान की 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं ।बाबा साहब का व्यक्तित्व और अधिक प्रासंगिक हो जाता है, उनका दर्शन हमें सभी तरह के अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ संगठित रहने की प्रेरणा देता है । वंचित वर्ग के उत्थान और राष्ट्र के सशक्त प्रेरक के रूप में बाबा साहब अंबेडकर सदैव याद किए जाते रहेंगे।