Home education राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव आभास रविंद्र रंगमंच में मनाया। लगभग 500 विद्यार्थियों ने पूर्ण प्रयास किया कि अभिभावकों के समक्ष अपने मन के सहज भावों को अपनी कला के माध्यम से प्रकट कर सकें। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अनुराधा सक्सेना उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, कर्नल संजीव यादव भारतीय सेना, संगीता सेठी एजीएम भारतीय जीवन निगम, आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी, नीरज श्रीवास्तव एवं ज्वाइंट डायरेक्टर तानिया कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित किया।

ऋतु शर्मा ने मंच संचालन करते हुए विद्यालय का संक्षिप्त वर्णन किया एवं क्रियाकलापों से अभिभावकों को परिचित कराया। प्रधानाचार्या अनीता सुगंध ने अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पांच तत्वों वायु, अग्नि, जल, आकाश एवं धरती के महत्व को दर्शाते हुए कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का मनमोहन लिया। होली उत्सव पर आधारित नृत्य नाटिका, राजस्थानी नृत्य एवं ग्रैंड फिनाले ने भी दर्शकों को आनंदित किया। कार्यक्रम को प्रभावपूर्ण बनाने में कामिनी बिश्नोई, नावेद, भावना सिंह, आराधना चौधरी, हर्षित, बृजमोहन एवं फणीश्वर ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में आभार आदित्य स्वामी ने व्यक्त किया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version