Home crime पुलिस थाने के पास गोदाम से लाखों के सामान की चोरी

पुलिस थाने के पास गोदाम से लाखों के सामान की चोरी

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। शहर के पुलिस थाने से महज करीब 3 सौ मीटर दूर स्थित एक किराना व्यापारी के गोदाम से शुक्रवार रात को किसी समय अज्ञात चोर लाखों रुपए का किराने का सामान पिकअप में भरकर चुरा ले गए ।जिससे शहर में जहां सनसनी फैल गई वहीं व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त हो गया ।शहर के एक किराना एवं खाद्य पदार्थ व्यापारी अजय पुत्र राधेश्याम गुप्ता का सरदार बाग रोड़ पर गोदाम स्थित है ।जिसमें शुक्रवार रात को किसी समय अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़कर घी ,तेल के पीपे ,काजू ,बादाम सहित कई महंगे खाद्य पदार्थों से भरे बोरी कट्टे पिकअप में भरकर चुरा ले गए ,यही नही चोरों ने वहां लगे सी सी टी वी कैमरे के तार भी तोड़ दिए।शनिवार को सुबह जब व्यापारी गोदाम से सामान लेने गया तो वहां गोदाम का ताला टूटा एवं दरवाजा खुला मिला अंदर जाकर देखने पर चोरी की जानकारी मिली ।इधर घटना की बात फैलने पर शहर के व्यापारियों में पुलीस के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया ।सभी व्यापारी अपनी दुकान प्रतिष्ठान बंद कर थाने के सामने धरने पर बैठकर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे ।इस दौरान यहां उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे उर्जा मंत्री हीरालाल नागर , जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जिला पुलिसअधीक्षक से दूरभाष बात की ,निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एवं कांग्रेस के भी कई लोग व्यापारी के साथ धरने पर बैठे ।

इस बीच पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी ने घटनास्थल का मौका देखा बाद में उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर तीन चार दिन में सभी चोरियों का खुलासा कर दिए जाने का आश्वासन दिया ।जिसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर अपने दुकान प्रतिष्ठान खोले ।देखने वाली बात यह है कि चोरों ने घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित थाने की भी परवाह नही की ।हालांकि चोरों ने गोदाम के बाहर एवं अंदर लगे सी सी टी वी कैमरों को तोड़ दिया लेकिन गोदाम से कुछ दूर एक अन्य दुकान के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में रिकार्ड हो गए ।पुलिस ने पीड़ित व्यापारी अजय गुप्ता की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version