जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए निर्वाचन अधिकारी अनिल सिंह शेखावत के अनुसार कार्य करने के 10 सदस्यों की निर्वाचन में मणिमला शर्मा ने सर्वाधिक 226 वोट प्राप्त का पहला स्थान हासिल किया है।
चुनाव परिणाम कार्य करने के 10 निर्वाचित सदस्य
1-मणिमला शर्मा 266
2- ज्ञानेंद्र मिश्रा -183
3-दिनेश कुमार सैनी -177
4-अनीता शर्मा -169
5-ओमवीर -197
6-निखिलेश शर्मा 166
7- शालिनी श्रीवास्तव- 152
8- दीपक सैनी -187
9-दिनेश सिंह तोमर -177
10- लोकेंद्र सिंह फौजदार 156
निर्वाचित घोषित किए गए।