लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
योगेश ऋषिका
सीकर। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की ओर से राजस्थान दिवस एवं नवसंवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर शनिवार को जाट बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें दीपोत्सव, आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान रंगीन आतिशबाजी की और दीपक जलाकर प्रसन्नता जताई। पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राजस्थान दिवस को नवसंवत्सर की एकम को मनाने का निर्णय किया है। इसकी पूर्व संध्या पर दीपोत्सव व आतिशबाजी की गई है। कहा कि रविवार को भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी भाजपा कार्यकर्ता बढ़चढक़र भाग लेंगे।
जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि इस दौरान रमेश जलधारी, अशोक चौधरी, राजेश रोलन, रामसिंह शेखावत, जगदीश कुमावत, नेमीचंद कुमावत, तेजप्रकाश सैनी, मूलचंद रणवां, श्रीहरि बियाणी, गौरव दीक्षित, रामप्रसाद मिश्रा, नंदकिशोर सैनी, अनिल तोदी, अरुण पारीक, सुरेंद्र कुमावत, मनोहर सैनी, सज्जन सिंह निर्वाण, भंवरलाल जांगिड़, नरेंद्र कौशिक, विजयपाल सिंह, गिरीश प्रधान, नरेश सैन, पवन जोशी, प्रकाश दाधीच, सुरेश कटारिया, महेश खोखर, भंवरी खोखर, विजय सैनी, रतनलाल सैनी, प्रभुसिंह सेवद, रमा शेखावत, इंद्र शर्मा, सीमा अग्रवाल, कमलकांत शर्मा, शारदा काबरा, कंचन अग्रवाल, कविता चौधरी, उमा सैनी, सोनू सोनी, राहुल बिल्खीवाल, विश्वनाथ सैनी, सुरेश फागलवा, सरोज कड़वासरा, जीत भारतीय, संतोष खटीक, महेंद्र डीडवानिया, दीपक सोनी, प्रभुदयाल सैनी, मदन जांगिड़, राकेश नेहरा, अशोक माथुर, महावीर प्रसाद सैन, महेंद्र जोशी, मोहन सैनी, गोकुल प्रसाद माथुर, सज्जन सैनी, रविंद्र गहलोत, प्रेम सिहोत्रा आदि मौजूद रहे।