Home latest नियमित दौड़ से शरीर और मन रहेगा फिट — पालिकाध्यक्ष जैन

नियमित दौड़ से शरीर और मन रहेगा फिट — पालिकाध्यक्ष जैन

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

 

— नगर पालिका की ओर से मैराथन दौड़ आयोजित
— फिट इंडिया फ्रीडम मैराथन दौड़ में विजेताओं का किया सम्मान

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत )। शहर में नगर पालिका कि ओर से बुधवार को “फिट इंडिया फ्रीडम 5.0 ” को लेकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार जैन, तहसीलदार ममता यादव, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा एवं प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन शुभारंभ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अमित कुमार जैन ने कहा कि नियमित रूप से दौड़ लगाने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। शरीर के फिट रहने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी फिट रहना जरूरी है।


इसके बाद ये मैराथन दौड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान से शुरू होकर मोहनपुरा बालाजी रोड़ होते हुए शिवमन्दिर चौराहे, पचार रोड़, प्रतापनगर चौराहे होते हुए वापस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाग में पहुंची। इससे पहले शिवमन्दिर चौराहे से प्रतापनगर वाले रास्ते पर केबीबीएम स्कूल परिवार की ओर से मैराथन में शामिल धावकों पर संस्था परिवार ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य दीपाली शर्मा, संस्था प्रधान बंशीधर यादव, एमडी नीतू यादव, व्यवस्थापक मुकेश डागर, प्रबंधक एम.एल. यादव,
घनश्याम शर्मा, भगवान सहाय यादव, सुभाष चंद यादव, राधेश्याम स्वामी, प्रमोद कुमार, कमल किशोर कुमावत, मनोज कुमार अजमेरा, रामदेव सिंह धायल, पृथ्वीराज सिंह सेन, दिनेश यादव, पूनम दायमा, आरती कुमावत, प्रियंका कुमावत, पूजा कुमावत , स्नैहलता, हेमंत कुमावत, विकास यादव,देवेंद्र कुमार परेवा आदि लोग उपस्थिति रहे।
वहीं मैराथन में विजेता छात्र वर्ग में कृष्ण वर्मा, घनश्याम, विजय, रवि कुमावत एवं मो.आसिफ और छात्र वर्ग में सविता कुमावत, वंशिका, सानिया बानो, पायल कुमावत एवं कंचन कुमावत को सम्मानित भी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में सुशीला जलथुरिया, लाजवंती कुलदीप एवं कमला खांडेकर को सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version