लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। शहर में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क अंतरंग शल्य चिकित्सा शिविर में गुरुवार को दूसरे दिन रोगियों की भीड़ उमड़ी। गुरुवार को रोगियों के कुल पंजीयन 265 हुए ।इनमें पाइल्स फिस्टुला के 29 मरीज की जांच की गई ।जिसमें 21 मरीज को ऑपरेशन के लिए लिया गया ।पंचकर्म चिकित्सा में 47 मरीज लाभान्वित हुए ।
अग्नि कर्म , विद्ध कर्म से 35 मरीज, मर्म चिकित्सा से 39 मरीज योग प्राणायाम 53 इस प्रकार अबतक कुल 410 मरीजों को लाभान्वित किया है।शिविर प्रभारी डॉ रामहेत मीणा ने बताया कि पाइल्स फिस्टुला के लिए 41 मरीजों को भर्ती किया गया है।इनमें लगभग 10 मरीजों के ऑपरेशन कर दिए गए शेष रोगियों के ऑपरेशन नियमित जारी रहेंगे।इधर गुरुवार को शहर में संचालित महाराणा प्रताप पीजी कालेज के छात्र छात्राओं ने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन किया ।
जिन्हें शिविर प्रभारी ने रोगों ,उनके शरीर में प्रभाव,तथा बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।उन्होंने सम्बोधन के दौरान खानपान में सावधानी बरतने के बारे में भी बताया ।