Home latest मुख्यमंत्री 28 मार्च को रहेंगे भीलवाड़ा जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री 28 मार्च को रहेंगे भीलवाड़ा जिले के दौरे पर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

समय रहते समस्त विभागीय अधिकारी आवश्यक तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें – संभागीय आयुक्त

“संभागीय आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

भीलवाड़ा (विनोद सेन)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार, 28 मार्च को एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा भीलवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इसी के मद्देनजर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को चित्रकूट धाम में कार्यक्रम स्थल व एमएलवी कॉलेज में बनाए जा रहे अस्थाई हेलीपैड स्थल का जायजा लिया और आवश्यक व्यवस्थाओं में तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, लाभार्थी व आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग और यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था, मीडिया कवरेज की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान आवश्यक सुविधाएँ जैसे कि पानी, बिजली, और शौचालय की व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था जिसमें एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड इत्यादि का जायजा लिया।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के पश्चात संभागीय आयुक्त ने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में बनाये जा रहे अस्थाई हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया।

संभागीय शर्मा ने निरीक्षण से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली एवं समस्त आवश्यक तैयारियां की समीक्षा कर समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा ने की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version