Home latest मेरा फ़ोन 24 घंटे जनता के लिए चालू हैं,सेवक बनकर करूँगा सेवा

मेरा फ़ोन 24 घंटे जनता के लिए चालू हैं,सेवक बनकर करूँगा सेवा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) 
देवली उनियारा उप चुनाव में जीत के बाद प्रथम बार ककोड़ पहुंचे नवनिर्वाचित भाजपा विधायक राजेंद्र गुर्जर का कार्यकर्ताओं व लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान गुर्जर का माला पहनाने व साफा बंधवाने के लिए लोग उमड़ पड़े। इस दौरान विधायक ने अपनी जीत का श्रेय सभी समाज के लोगों व कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि मुझे टिकट भीं बूथ तक के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मिला है तो जीत भीं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मिली हैं। पहले भी 2013 से 2018 तक आपकी ईमानदारी के साथ सेवा कर क्षैत्र का विकास करवाया है और अब आगे भीं ईमानदारी के साथ क्षैत्र का चहुमुखी विकास कराएंगे। गांव- ढाणी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी,जनता की पूरी ईमानदारी के साथ सेवा करूँगा। उन्होंने कहा कि मेरा फ़ोन 24 घंटे जनता के लिए चालू हैं और सेवक बनकर जनता की सेवा करूँगा। इससे पूर्व विधायक का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। वहीं ककोड़ देहात मंडल द्वारा 21 किलों की माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष,सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामींण मौजूद रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version