मनुष्य का कल्याण भक्ति से…

0
85
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़/ यहां नगर मे चल रहीं भागवत कथा मे सभी सनातन धर्म के बन्धुओं ने श्री कृष्ण भक्ति का पूरा आनंद लिया l आनंद के वातावरण के महाराज अभयदास महाराज ने धर्म और अध्यात्म से ही समाज का कल्याण बताया l मुख्य यजनाम लढ्‌ढा और माहेश्वरी परिवार ने पौथी पूजा की।

महाराज ने आज कथा में कहा मनु ऋषि की सन्तान मनुष्य के कल्याण प्रभू नाम से ही है l , सप्त द्वीप सप्त खण्ड आर्य भूमि भारतवर्ष, सप्तसागर अजनाभ खंड, के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा-महाराज प्रृथू से पृथ्वी का नाम हुआ l पृथ्वी – लाखों वर्ष पुरानी है।


सनातन धर्म सृष्टि के निर्माण के साथ जो प्राणियों में सदभावना की कामना सनातन धर्म में ही की जाती है l महाराज ने आज दक्ष प्रजापति के यज्ञ और का सती प्रसंग, की कथा सुनाई lगोपी गीत गाकर महाराज ने सभी भक्तों को हरिकीर्तन, नर्तन का आनन्द लिया। बाल लीलाओं, गोवर्द्धन पर्वत, इन्द्र का कोप आदि प्रसंग के बाद रुकमिणी विवाह का मंचन किया गयाl

जिसके लिए श्री कृष्ण की केशव राय मंदिर से प्रारंभ होकर बारात कथा स्थान तक आई l

कथा में महाराज ने बेटियों को लवजिहाद में के जाल में नहीं फंसने की, बचने की सीख दी।
कथा मैं अभय दास महाराज को “रूख बावजी ” पुस्तक सम्पादक चन्द्र शेखर मेहता ने भेट की l जिसकी सराहना मंच पर महाराज ने की l साथ ही विप्र फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की l
कथा में आरती के बाद नगर के पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर, ऊपरना ओढाकर सम्मानित किया गया l

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here