Home crime बेटी से छेड़छाड़ , मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी के परिवार की...

बेटी से छेड़छाड़ , मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी के परिवार की महिलाओं ने मां को बेहरमी से पिटा

0
 लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा
भरतपुर।  जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक महिला  को अपनी बेटी से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना भारी पड़ गया । आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जब जमानत हुई तो उसके परिवार की महिलाओं ने मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को घर से निकाल कर बेरहमी से पिटाई की।
मामला भरतपुर से 40 किलोमीटर दूर स्थित हेलेना थाना इलाके का है । यहां रहने वाली एक महिला ने नाबालिक बेटी के साथ गांव के ही कुछ बदमाश किस्म के लोगों द्वारा छेड़खानी करने का विरोध किया गया।  कुछ दिनों बाद महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने जांच कर आरोपियों को जेल भेज दिया। इसके बाद आरोपी व्यक्ति जेल से बाहर निकाला तो उसकी परिवार की महिलाओं ने पीड़ित महिला के साथ जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुछ महिलाएं घर से उठाकर एक महिला को बुलाती है । उसके साथ रोड पर बेइज्जती करते हुए उसके कपड़े फाड़ कर मारपीट करती है । घटना का वीडियो गांव के कुछ लोग बनाते हुए नजर आते हैं वहीं कुछ लोग हाथों में लाठी डंडों के साथ नजर आते हैं।  इस घटना की शिकायत करने पर पीड़ित महिला हरियाणा थाना पहुंची तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित महिला अपने पति और बेटी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां पर उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके साथ घर में घुसकर गांव के लोगों ने  जबरदस्ती करने की कोशिश की, उसके कपड़े फाड़ दिए, मारपीट की।  थानाधिकारी जगदीश सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला आया था और मैं घटना स्तर पर पुलिस भेजी थी लेकिन पुलिस किस प्रकार की कोई घटना नहीं मिली, जबकि यह वीडियो झूठ नहीं बोलते हैं। ऐसे में आप  नजर लगा सकते हैं कि गांव में रहने वाले गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के साथ किस तरह का व्यवहार होता है । यह तो महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आ गया नहीं तो पुलिस वाले इस मामले में पीड़ित महिला और उसकी बेटी को ही दोषी ठहरा देते हैं،, क्योंकि दबंगों के सामने कोई भी मुंह खोलने नहीं चाहता, क्योंकि उन्हें पता है उनके साथ भी इसी तरह का घटनाक्रम हो सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version