Home latest केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में “पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण” पर आयोजित...

केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में “पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण” पर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

पाठ्यक्रम में आधुनिकीकरण व समानीकरण करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर हुई व्यापक चर्चा

जयपुर,।(आर एन सांवरिया) अजमेर रोड पर दहमी कलां स्थित केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में सोमवार को “पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पाठ्यक्रम मे आधुनिकीकरण व समानीकरण करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार -विमर्श किया गया।

सीडीटीआई (बीपीआरएंडडी) जयपुर के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि डीजी बीपीआरएंडडी राजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे आयोजित कार्यशाला को शीर्ष समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार ने संबोधित किया।

कार्यशाला में डीजीपी राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ डीजी और एडीजी, बीपीआरएंडडी के डीजी के साथ बीपीआरएंडडी तथा अन्य सीपीओ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने पुलिस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के मानकीकरण पर चर्चा कर पाठ्यक्रम मे आधुनिकीकरण व समानीकरण करने व वैल्यू एडिशन से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक अकादमिक विचार -विमर्श किया गया।

कार्यशाला की जानकारी देते हुए निदेशक डॉ. कपूर ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग सबसे महत्वपूर्ण है और इससे निरंतर सुधार हो रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय इस प्रशिक्षण को बेहतर करने पर विशेष बल देते हुए पुलिस के सभी स्तर पर ट्रेनिंग के आधुनिकीकरण और समानीकरण पर जोर दे रहा है।

इसके लिए बीपीआरएंडडी ने एक समिति गठित की, जिसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईपीएस के. विजय कुमार है। समिति के अंतर्गत इंडोर, आउटडोर, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनपावर की सब कमिटी बनी है। कार्यशाला में तैयार पाठ्यक्रम को साझा कर फीडबैक ले रहे हैं। इन सभी के विचार लेकर गृह मंत्रालय को भेजेंगे और सभी राज्य उनको अपना सकेंगे और समान और आधुनिक तरीके से पुलिस ट्रेनिंग को आगे बढ़ा सकेंगे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version